हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर केटीएम बाइक दुर्घटनाग्रस्त, 10वीं के छात्र की मौत, दूसरा छात्र घायल

हल्द्वानी | सोमवार देर रात नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक स्कूटी से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े ठेले से जा भिड़ी। भीषण हादसे में बाइक सवार घायल हो गए। इनमें से एक की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई, जबकि दूसरे का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतक की पहचान फूलचौड़ निवासी 15 वर्षीय मयंक बिष्ट पुत्र ललित बिष्ट के रूप में हुई है। मयंक कक्षा 10वीं का छात्र था। उसका दोस्त गौरव भी इसी उम्र का है। दोनों सोमवार शाम काठगोदाम गए थे और रात में वापस लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मयंक का सिर बुरी तरह फट गया। उसे तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी आधार अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गौरव को पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि बाइक कौन चला रहा था। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे मयंक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



