ध्यान से… कल हल्द्वानी में ये रहेगा ट्रैफिक प्लान….

हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला 10 दिसंबर को आने की संभावना को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने पूरे जनपद में कड़े यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान 10 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक पूरी तरह प्रभावी रहेगा।
- पूरे जनपद नैनीताल में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक सभी भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश और आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
- आपातकालीन सेवाओं (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, दूध, दवा आदि) को छोड़कर कोई भारी वाहन जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
जनपद नैनीताल में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- रामपुर/रुद्रपुर से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले सभी वाहन
→ पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) → NH-109 (नया बायपास) → नगला → किच्छा → सितारगंज → खटीमा - बरेली/किच्छा से आने वाले वाहन
→ किच्छा → सितारगंज → खटीमा (नगला तिराहा से नैनीताल में प्रवेश पूरी तरह बंद) - सितारगंज/चोरगलिया से आने वाले वाहन
→ सितारगंज → खटीमा (चोरगलिया से प्रवेश बंद) - काशीपुर/बाजपुर से आने वाले वाहन
→ रुद्रपुर → किच्छा → सितारगंज → खटीमा - पर्वतीय क्षेत्रों से मैदान आने वाले सभी वाहन
→ चम्पावत → टनकपुर रोड का प्रयोग करें (नैनीताल जनपद में प्रवेश पूरी तरह बंद)
हल्द्वानी शहर के अंदर मुख्य डायवर्जन
- रामपुर रोड से नैनीताल/भीमताल जाने वाले वाहन: गन्ना सेंटर/शीतल होटल तिराहा → तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार → नारीमन तिराहा
- बरेली रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन: तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार → नारीमन
- रामनगर/कालाढूंगी से नैनीताल जाने वाले: कालाढूंगी → मंगोली रूट या ऊंचापुल → पंचक्की → कॉल्टेक्स → नारीमन
- नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले: रूसी बाईपास → मंगोली → कालाढूंगी
- कैंचीधाम/भवाली/भीमताल से हल्द्वानी आने वाले: भवाली → ज्योलिकोट → रूसी बाईपास → मंगोली → कालाढूंगी
काठगोदाम से हल्द्वानी आने वाले वाहनों के रूट
- हाइडिल/कॉल्टेक्स से → पंचक्की → लालढांठ
- महारानी होटल से → सरस्वती रेस्टोरेंट → दोनहरिया → मुखानी
बनभूलपुरा क्षेत्र पूरी तरह ‘जीरो जोन’इन सभी रास्तों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित:
- गौलापुल से ताज चौराहा
- रेलवे स्टेशन/ताज चौराहा से बनभूलपुरा
- मंगलपड़ाव-घास मंडी से बनभूलपुरा
- तिकोनिया/एसडीएम कोर्ट/प्रेम टाकीज से ताज चौराहा
- इन्द्रानगर फाटक
मण्डी गेट (दोनों तरफ बंद)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



