बड़ी खबर: यहां सुबह सुबह हटाया अतिक्रमण

रामनगर में हटाया अवैध अतिक्रमण, 52 मकान किए ध्वस्त
रामनगर। पुछड़ी (बिहारी टप्पर) क्षेत्र में वन विभाग और नगरपालिका की ट्रेंचिंग ग्राउंड की बहुमूल्य जमीन पर वर्षों से काबिज 52 अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी बल तैनात कर सभी अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिए।वन विभाग के अनुसार, इन अतिक्रमणकारियों को एक वर्ष पूर्व ही नोटिस जारी कर दिए गए थे। बार-बार मुनादी कराई गई और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद वन विभाग ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा, जिस पर एसडीएम स्तर के मजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया।अतिक्रमित क्षेत्र को तीन जोन में बांटकर नौ सेक्टर बनाए गए और एक आउटर जोन भी तैयार किया गया। इस कार्रवाई में कुल 52 मकान पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए, जिनमें 15-20 पक्के मकान और शेष कच्चे मकान शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



