हल्द्वानी: राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षकों को किया सम्मानित, पढ़े खबर
हल्द्वानी में राजकीय शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित
शैक्षिक सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी गई विदाई
हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल एवं समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विजय वाटिका बैंकेट हॉल, भगवानपुर रोड हल्द्वानी में शैक्षिक सत्र 2024-25 में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी तारा सिंह रहे। समारोह की अध्यक्षता राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने की। मुख्य अतिथि ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
प्रान्तीय संयुक्त मंत्री श्री जगदीश सिंह बिष्ट एवं जिला कार्यकारिणी नैनीताल की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह में सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान मण्डलीय अध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह मर्तोलिया, डॉ. रविशंकर गुसाईं, डॉ. हेम चन्द्र जोशी, गिरीश जोशी,पंकज बधानी, डॉ. सोहन सिंह माजिला मौजूद रहे। संचालन सीबीएस कन्याल, डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



