भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में 101 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या के नाबाद 54 और संजू सैमसन के उपयोगी योगदान की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 12.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवाने के बाद टीम कभी संभल नहीं सकी।
कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और सिर्फ चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुँच सके। डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि कप्तान एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स ने 14-14 तथा मार्को जेनसेन ने 12 रन बनाए।भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला। खास बात यह रही कि भारत के सभी छह गेंदबाजों को कम से कम एक विकेट जरूर मिला।यह जीत भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (रन के अंतर से) भी बन गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



