रामनगर: कार्बेट को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़िए खबर

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटक शनिवार से जंगल के बीच में बनाए गए गेस्ट हाउसों में रात्रि विश्राम कर सकेंगे। इसके लिए पार्क प्रशासन ने गेस्ट हाउसों की मरम्मत व जंगल सफारी वाले मार्गों को ठीक करने का काम पूरा कर लिया है। इस बार सात प्रतिशत जीएसटी घटने से बुकिंग की दरें कम हुई हैं, ऐसे में पर्यटकों की तादाद बढ़ने की उम्मीद है।
कॉर्बेट के ढिकाला, बिजरानी, झिरना व ढेला आदि जगहों पर बनाए गए गेस्ट हाउस रात्रि विश्राम के लिए हर साल 15 नवंबर से खोले जाते हैं। मानसून को देखते हुए 15 जून को नाइट स्टे की सुविधा बंद की जाती है। गुरुवार को पार्क के डायरेक्टर डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि 90 दिन पहले विदेशी पर्यटक बुकिंग करने लगते हैं। भारतीयों के लिए 45 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की जाती है। आगामी शनिवार की सुबह से पर्यटक ढिकाला समेत विभिन्न जोनों में रात्रि विश्राम को जिप्सियां से जाएंगे। गेस्ट हाउसों में पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा ने बताया कि पर्यटक कैंटरों से भी सफारी करेंगे। ढिकाला के खुलते ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे। शहर में पर्यटकों की चहल-पहल भी बढ़ेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



