बड़ी खबर: हल्द्वानी वनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में ये है अपडेट

हल्द्वानी। वनभूलपुरा में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट आज (मंगलवार) फैसला सुनाएगा। सूत्रों के अनुसार दोपहर बाद फैसला आने की संभावना है।फैसले से पहले मंगलवार सुबह से ही वनभूलपुरा इलाके में भारी पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियाँ तैनात कर दी गई हैं।
सुरक्षा बलों की सघन तैनाती के साथ ही आसमान से ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है। खुफिया एजेंसियाँ भी इलाके की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुई हैं। पूरा वनभूलपुरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। रेलवे ने दावा किया है कि उसकी जमीन पर 4,000 से अधिक मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं।
हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अंतरिम रोक लगा दी थी और आज उसी मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुनाया जाएगा। हल्द्वानी के एसएसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य बना दी गई है। पूरे क्षेत्र को ‘जीरो जोन’ घोषित कर दिया गया है।
ड्रोन से घरों की छतों, गलियों और संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है। वही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भी क्षेत्र में जायजा लिया। पुलिस कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद




