एमबीपीजी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का निःशुल्क पुस्तक मेला शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम” के तहत मंगलवार को क्षेत्रीय केंद्र हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज परिसर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों की पुस्तकें निःशुल्क वितरित की गई।


शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी, क्षेत्रीय निदेशक प्रो. संजय खत्री, सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बिष्ट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान सहायक समन्वयक प्रो. नरेंद्र सिजवाली, प्रो. जीएस सत्यपाल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में डांस टीचर ने किया सुसाइड, ये है मामला

प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत इस माह विभिन्न अध्ययन केंद्रों पर ऐसे पुस्तक मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय का यह प्रयास शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हाई अलर्ट, चला चेकिंग अभियान, पढ़े खबर

इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।”मेले में पहुंचे छात्रों ने उत्साहपूर्वक पुस्तकें प्राप्त कीं और विश्वविद्यालय के इस पहल की प्रशंसा की। छात्रा पूजा ने कहा, “मुफ्त किताबें मिलने से पढ़ाई का बोझ कम हो गया है। गणेश गोस्वामी, मधु डोगरा, शमनोज जोशी, जीवन भट्ट, मनोहर बिष्ट, प्रकाश बहुगुणा, लक्ष्मी, पुष्पा शकुंतला आदि मौजूद रहे। निःशुल्क पुस्तक मेला 14 नवम्बर तक चलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद