उफनाए शेर में फंसी 108 आपातकालीन सेवा, मुसीबत में पड़ी नवजात समेत पांच की जिंदगी, पुलिस बनी देवदूत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लोगों की जिंदगी बचाने वाली 108 आपातकालीन सेवा के चालक की लापरवाही जच्चा-बच्चा और तीमारदारों पर भारी पड़ गई। यहां चालक ने वाहन को उफनाए शेर नाले में उतार दिया। जिससे पांच जिंद‌गियों पर खतरा मंडराने लगा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर ‌निकाला।

जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि के समय सितारगंज से एक गर्भवती महिला को 108 आपातकालीन सेवा से हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था। जहां रास्ते में महिला ने 108 सेवा में बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान जल्दी बाजी में 108 सेवा के चालक ने वाहन को उफनाए शेर नाले में उतार दिया। 

पानी का बहाव तेज होने के चलते वाहन बहने लगा। इससे 108 सेवा में मौजूद मरीजों और उनकी तीमारदारों में चीख-पुकार मच गई। साथ ही चालक की लापरवाही के चलते पांच लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई। गनीमत रही कि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद