हल्द्वानी: हॉस्टल से गायब हुआ 11वीं कक्षा का छात्र, बड़ा मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र छात्रावास से लापता हो गया। सोमवार को परिजनों को मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा। इस प्रकरण में परिजनों ने महाविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
दरअसल, अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के नाटाडोल का रहने वाला छात्र विपिन बड़ौला,16 यहां रामपुर रोड स्थित संस्कृत महाविद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। वह बीते 11 जुलाई को अपने घर से छात्रावास पहुंचा था, लेकिन इसके एक घंटे बाद वह हॉस्टल से गायब हो गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसकी काफी खोजबीन की गई, पर उसका पता नहीं चल सका। सोमवार को परिजनों ने इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि छात्र 11 जुलाई से लापता है, लेकिन इसकी सूचना उन्हें सोमवार को दी गई। छात्रावास प्रभारी राकेश पंत ने बताया कि छात्र पहले भी एक बार छात्रावास से गायब हो चुका है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।

फोटो-

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी: राज्य के सबसे बड़े कॉलेज में दाखिले को ये बड़ा अपडेट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद