हल्द्वानी में 13 साल की नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया, आरोपी के खिलाफ मुकदमा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी न्यूज़। यहां एक 13 साल की नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है। मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंगलवार को नाबालिग के पेट में दर्द होने पर परिजन उसको अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी दी। जिसके बाद प्रसव पीड़ा होने पर नाबालिग ने सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। पुलिस के मुताबिक परिवार के लोगों ने जब पीड़िता से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह जब लगभग 8 माह पूर्व नूरी मस्जिद इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा हल्दानी के पास रहते थे तो वहां पर रहने वाले तजम्मूल पुत्र अज्ञात ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: यहां पिता ने सड़क पर पटक दिया अपने बच्चे को, वीडियो वायरल, आप भी देखें

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया मामला दर्ज करते हुए इस बलात्कार की घटना में शामिल अभियुक्त 38 वर्षीय तजम्मुल उर्फ नन्नू निवासी ग्राम बैरम नगर पोस्ट आफिस नरखेड़ा तहसिल स्वार थाना भोट जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी नूरी मस्जिद को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने घटना को कबूल किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद