अल्मोड़ा में ट्रक में 160 टिन लीसा बरामद, एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ट्रक में केबिन बनाकर लीसा तस्करी का भांडाफोड़ किया है। ट्रक के केबिन में छुपाए 160 टिन लीसे के बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम टीम गश्त पर थी। इस दौरान कोसी की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पूछताछ में चालक दीपक कुमार निवासी विजयपुर द्वाराहाट हाल मोरारजी नगर हल्द्वानी बताया। चालक ने बताया कि ट्रक खाली है। तलाशी लेने पर ट्रक से लीसे की महक मिली। बारीकी से जांच करने पर ट्रक में अलग से केबिन बना हुआ मिला। केबिन खोलकर देखा तो अंदर 180 टिन लीसे के मिले। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह लीसा ट्रक मालिक का है। जिसे हल्द्वानी ले जाना था। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, पढ़े खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद