18 लोगों ने किया जागेश्वर प्रबंधक के लिए आवेदन, एलआईयू जांच की मांग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम ट्रस्ट के लिए प्रबंधक पद लिए क्षेत्र के दो महिलाओं समेत 18 लोगों ने आवेदन किया है। इधर, तमाम आवेदकों और आम जनता ने सभी आवेदनों की पूर्व की तरह एलआईयू जांच कराने की मांग उठाई है।
सूत्रों के मुताबिक पिछले साल की तरह इस बार भी प्रबंधक पद के लिए राजनीति से सीधे तौर पर जुड़े करीब पांच लोगों ने आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि पिछली बार भी इन लोगों के आवेदन जांच के बाद निरस्त कर दिए गए थे। तब इन लोगों ने आवेदन के साथ राजनैतिक दलों से इस्तीफे की कॉपी भी शामिल की थी। नाम कटने के बाद लोग दोबारा राजनीति में सक्रिय हो गए थे।
आवेदकों ने नियम विरुद्ध तरीके से फार्म भरने वालों के आवेदन निरस्त करने की मांग उठाई है। इसके अलावा लोगों ने केवल आवास और स्थाई निवास प्रमाण पत्र के आधार पर भरे गए फार्म भी निरस्त करने की मांग उठाई है। बताया कि जागेश्वर मंदिर ट्रस्ट गठन के दौरान आसपास के उन गांवों को पद के लिए योग्य माना था जो प्राचीनकाल से ही जागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं में किसी न किसी प्रकार से सहयोगी रहे हों। लेकिन आवास इस दायरे में होने का लाभ उठाकर भी कुछ लोगों ने फार्म भरे हैं। लोगों का कहना है कि बाहरी जिलों या राज्यों के लोग जागेश्वर के इन इलाकों में अपना घर बना लेते हैं तो वह भी इसी आधार पर भविष्य में प्रबंधन समिति में पद पाने के लिए योग्य हो जाएंगे। लिहाजा उन्होंने गैर राजनैतिक और जागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं में प्राचीन काल से जुड़े हुए लोगों के परिजनों को ही इस पद के लिए योग्य मानने अयोग्यों के आवेदन निरस्त करने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद