अल्मोड़ा.. शहर के युवाओं को जहर बेचने वाले 2 गिरफ्तार, 7 लाख 46 हजार की स्मैक बरामद, एक अल्मोड़ा एनटीडी का भी है रहने वाला, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने दो स्मैक के तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 7 लाख 46 हजार 700 रूपये की स्मैक बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक एनटीडी अल्मोड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से काफी पूछताछ की। 74.67 ग्राम स्मैक दोनों से बरामद की है।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि 12 जनवरी की रात सीओ विमल कुमार और सीओ ओसीन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेस तिराहा के पास चैकिंग की। इस दौरान सिंह कॉलोनी थाना विलासुपर जिला रामपुर निवासी राजेश कश्यप के कब्जे से 54.35 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया।

इस पर आरोपी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विलासपुर से स्मैक की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा शहर के युवाओं को बेचकर उनको नशे का आदि बनाकर आर्थिक लाभ कमाना चाहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 5 लाख 43 हजार 500 रूपये की स्मैक बरामद की।

दूसरे मामले में पुलिस ने करबला तिराहे के पास चैकिंग में 13 जनवरी की सुबह लोकेश मेहता निवासी एनटीडी अल्मोड़ा के कब्जे से 20.32 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया। उसके पास से बरामद स्मैक की कीमत 2 लाख 3 हजार 200 रूपये बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद