अल्मोड़ा में 210 कोरोना मरीज, 3 की मौत, ताकुला के माला गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिले में बीते 24 घंटे में 210 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है। अब जिले में 6341 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 4913 मरीज ठीक हो गए हैं। 1371 केस अभी एक्टिव हैं। वही बुधवार को मिले मरीजों में
विकासखण्ड लमगड़ा 31, सल्ट 10, ताड़ीखेत 13, धौलादेवी 20, ताकुला 37, भैसियाछाना 02, धौलादेवी 2,रानीखेत लोकल 21, हवालबाग 6, सोमेश्वर 3 केस शामिल हैं। 7 केस लोधिया बैरियर से हैं। 58 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। जिसमें चौघानपाटा, राजपुरा, चम्पा नौला, धारानौला ख़त्याडी चीनाखान, खोल्टा, रानीधारा, दुगलखोला, स्यालीधार, कसार देवी, पपरशैली, पोखरखाली, पुलिस लाइन, , नरसिंहबाड़ी, मकेड़ी, कर्नाटक खोला, पाण्डेखोला, जाखनदेवी, सरकार की आली, लोअर मॉल रोड, शैल आदि जगह हैं। वहीं
उप जिलाधिकारी सोमेश्वर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि ताकुला विकास खंड ग्राम माला विकास में 12 लोग पॉजिटीव मिले हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सोमेश्वर की संस्तुति के आधार पर ग्राम माला को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम माला के पूरब के धनतोली धार, पश्चिम के पनाड़ चैराहा, उत्तर के बारात घर माला एवं दक्षिण के गुडेडी गधेरा आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद