25 दिन की बच्ची ने कैसे जीती कोरोना से जंग,पढ़िये खबर

खबर शेयर करें

दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के हौसले से उनकी कोरोना से जंग जीतने की खबर आजकल खूब सुर्खियों में रहती है। इन खबरों से लोगों का हौसला भी बढ़ता है। ऐसी एक खबर ओडिशा के भुवनेश्व से सामने आ रही है। यहां पर एक 25 दिन की बच्ची गुड़िया ने कोरोना से जंग जीत ली। यह मासूम 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही। इस बच्ची गुड़िया का इलाज करने वाले डॉ. अरिजीत महापात्रा बताते हैं कि बच्ची ने वायरस से तीन हफ्ते तक लड़ाई लड़ी। डॉक्टर ने कहा, “गुड़िया नाम की 25 दिन की बच्ची को कालाहांडी जिले से बुखार, सांस लेने में तकलीफ थी। पहले बच्ची का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया। वह कोविड पॉजिटिव निकली। बच्ची के परिवार के लोग भी संक्रमित पाए गए। बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया।उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। वजह, उसका मल्टीऑर्गन फेल होने की आशंका थी। बच्ची को रेमडेसिविर, स्टेरॉइड्स और अन्य एंटी-बायोटिक्स दवाएं दीं। पहले दस दिनों तक वेंटिलेटर्स और फिर कुल तीन हफ्तों के बाद उसमें सुधार दिखाई देने लगे। इसके बाद फिर से उसकी आरटी-पीसीआर जांच करवाई गई, जिसमें वह निगेटिव आई। अब बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  इन अस्पतालों और तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद