अल्मोड़ा: घर पहुंचने से पहले 25 साल के दीपक उप्रेती ने कर लिया सुसाइड

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। बेहद दुःखद घटना है। दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले 25 साल के दीपक उप्रेती ने घर पहुँचने से पहले आत्महत्या ली। इसकीं वजह अब तक साफ नहीं हो पाई। घटना द्वाराहाट थाना क्षेत्र की है।

शुक्रवार को द्वाराहाट-चौखुटिया मोटर मार्ग पर भूमकिया गांव के जंगल में कुछ लोगों ने एक युवक को बेहोशी की हालात में देखा। इसकीं जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस युवक को सीएचसी द्वाराहाट लाई। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में ये जांच शुरू, महिलाओं को मिलेगा फायदा


घटनास्थल पर बैग में मिले पहचान पत्र, आधार कार्ड से मृतक की पहचान दीपक उप्रेती ( 25 ) पुत्र हरीदत्त उप्रेती, निवासी ग्राम नागार्जुन, थाना द्वाराहाट के रूप में की गई। बताया जाता है मृतक शुक्रवार को अपने घर आ रहा था। घर से 11 किमी पहले उसने सुसाइड कर लिया। घटनास्थल पर पुलिस को नुवान की खाली शीशी, शराब का खाली अध्धा मिला है। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। मृतक युवक दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था। द्वाराहाट थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद