Big ब्रेकिंग… अल्मोड़ा में ऐसे होगी संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा, इतने बनाएं गए केंद्र, पढ़े पूरी खबर….
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा होने जा रही है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। परीक्षाएं आगामी अक्टूबर और नवम्बर माह में प्रस्तावित हैं। इसके लिए जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे लगभग 8 हजार परीक्षार्थियों तक के सम्मिलित होने की व्यवस्थाएं की जा रही है। परीक्षा के लिए 20 केन्द्र अल्मोड़ा नगर व 9 केन्द्र रानीखेत में बनाये गये हैं। परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को विकास भवन में
डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीएम ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अल्मोड़ा को परीक्षा केन्द्र चयनित किया गया है। इससे पहाड के सभी युवाओं को फायदा मिलेगा। विषम भौगोलिक परिस्थिति और आर्थिक स्थिति के चलते कई युवा परीक्षा देने देहरादून और दिल्ली नही जा पाते थे और परीक्षा देने से वंचित रह जाते थे। उनके लिए यहां परीक्षा देने में आसानी होगी। जो भी परीक्षाएं यहां आयोजित होंगी उनके सफल संचालन में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी।
बैठक में संघ लोक सेवा आयोग के अनु सचिव दीप पन्त ने पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से आयोग द्वारा करायी जानी वाली परीक्षाओं हेतु निर्धारित मानकों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि अल्मोड़ा को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के बाद यहां प्रथम बार माह अक्टूबर एवं नवम्बर में आयोग की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। जिनमें संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा के अलावा एनडीए, सीडीएस व सीएपीएफ की परीक्षाएं शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने परीक्षाओें के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का आश्वासन आयोग के अधिकारियों को दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद