अल्मोड़ा में आज 29 कोरोना संक्रमित मिले…इस ब्लॉक से हैं सबसे ज्यादा मरीज

खबर शेयर करें

Almora न्यूज: जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आज जिले में कोरोना संक्रमण के 29 मरीज मिले। इसमें 28 हवालबाग ब्लॉक एक सल्ट ब्लॉक से है। शनिवार को 1201 सैम्पलिंग में 29 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

शनिवार तक जिले में कुल 12062 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से वर्तमान तक 11840 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं। अब जिले में 52 केस एक्टिव हैं। इधर डीएम वन्दना सिंह ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि, वह कोविड-19 हेतु समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

विभिन्न समारोहों में निर्धारित संख्या में प्रतिभाग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। समय समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें। किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं तथा इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराएं उन्होंने 15 से 17 वर्ष की आयु के सभी बच्चों/युवाओं से अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद