Subscribe our YouTube Channel

उत्तराखंड….. पटवारी और जेई- एई भर्ती घोटाले में शामिल 3 गिरफ्तार आरोपी

खबर शेयर करें

देहरादून। कल पटवारी और लेखपाल पद के लिए परीक्षा होनी है। उससे पहले आज एसआईटी ने पटवारी और जेई- एई भर्ती घोटाले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार है। एसआईटी का पर्यवेक्षण कर रहे कप्तान अजय सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेई-एई परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसआईटी ने संदीप व अमित निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।


दोनों आरोपी पूर्व में जेल गए संजीव दुबे के भाई हैं। वहीं, पटवारी भर्ती का पेपर लीक करने के मामले में संजीव दुबे के मामा सुरेश उर्फ मनत्तू को हरिद्वार से दबोचा गया।
सुरेश ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस लिए थे। छानबीन में उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला की एक धर्मशाला और सहारनपुर में हसनपुर क्षेत्र का भी पता चला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड…फूलों की घाटी को लेकर ये है अपडेट


एसआइटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि संदीप ने भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में पेपर पढ़वाने के दौरान अभ्यर्थियों की निगरानी की और अमित ने सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल के लिए बिठाए गए अभ्यर्थियों की निगरानी की। कुछ और नाम भी सामने आए हैं, जल्दी और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments