35 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स एक दो दिन में मिलेंगे अल्मोड़ा को: मुख्यमंत्री, ये बात भी कही अल्मोड़ा में सीएम ने…..

खबर शेयर करें

मेडिकल कॉलेज का काम भी जल्द किया जाएगा पूरा

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी के बाद अल्मोड़ा दौरे पर पहुँचे। उन्होंने यहां बेस में कोविड अस्पताल का जायजा लिया। कोविड से निपटने के लिए गयी की व्यवस्थाओं की जानकारी जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर जी नौटियाल से ली।
अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने कहा कि कोरोना एक युद्ध है इससे निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा आज उन्होंने अल्मोड़ा के बेस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है साथ यहाँ अधिकारियों को जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में सल्ट उपचुनाव होने के कारण जिले में आचार संहिता लगी थी जिस कारण यहाँ का बजट रुका था। लेकिन अब यहाँ के लिए पूरा बजट जारी कर दिया गया है।
वही उन्होंने कोरोना को लेकर लगाए गए कोविड कर्फ्यू को लेकर कहा कि 11 मई से एक हफ्ते का पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है, इस दौरान सिर्फ 10 बजे तक आवश्यक सेवाओ की दुकानें खुली रहेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि अल्मोड़ा के लिए 35 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स का आवंटन किया गया है जो कि अल्मोड़ा को 1-2 दिन में मिल जाएंगे। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, सांसद अजय टम्टा, विधायक महेश नेगी, विधायक महेश जीना, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या, सांसद नैनीताल अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हंयाकी, एसीएमओ डा. योगेश पुरोहित, डा.दीपाकंर डेनियल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, तहसीलदार संजय कुमार, पीएमएस एचसी गढ़कोटी, अनिल आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द सिंह पिलख्वाल, रमेश बहुगुणा , कैलाश गुरूरानी, किरन पंत, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद