अल्मोड़ा ब्रेकिंग….. इलेक्शन कमीशन के नाम से फोन कर शातिराना ढंग से सहायक अभियंता के खाते से 39797 की रकम उड़ाई…..

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अब शातिर ठग बेहद शातिराना अंदाज में ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज अल्मोड़ा में सामने आया। एक व्यक्ति ने इलेक्शन कमीशन के नाम पर फोन कर लघु सिंचाई खंड अल्मोड़ा के सहायक अभियंता मनीष कुमार के खाते से 39797 की रकम उड़ा दी। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां जिला पंचायत धारानौला परिसर में लघु सिंचाई खंड का दफ्तर है। यहां पर मनीष कुमार सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि आज दिन में उनके पास एक व्यक्ति की कॉल आई। उसने खुद को बीएलओ इलेक्शन कमीशन अल्मोड़ा बताया। बताया की उनकी डयूटी एसएसटी में लगी है। इसके सत्यापन के लिए उसने एटीएम कार्ड की फ़ोटो मांगी। फ़ोटो देने पर एक एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद खाते से 2 बार रकम निकाली गई। एक बार मे 29798 दूसरी बार में 9999 की रकम निकाली गई। उन्होंने बताया कि उनके पास बैंक से फोन आने पर ठगी की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने एटीएम बंद कराया। साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। इधर पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के परिणाम घोषित, इन छात्रों का शानदार प्रदर्शन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद