रानीखेत में 17 मई से शुरू होगा 40 बेड का कोविड अस्पताल, ऐसे होगा संचालन, पढ़े पूरी खबर
अल्मोड़ा। जिला प्रशासन व सेना के सहयोग से रानीखेत में 17 मई से शुरू होने वाले सिविल-मिल्ट्री संयुक्त कोविड केयर अस्पताल के संबंध में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सेना के अधिकारियों व संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से चर्चा की।
डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमें कोविड चिकित्सालय खोलने पर फोकस करना होगा। जिससे कोरोना मरीजों का इलाज निकटवर्ती स्थानों में ही किया जा सके। डीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि चिकित्सालय के लिए डॉक्टर, नर्स अन्य आवश्यक संसाधन जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वही चिकित्सालय के लिए पीपीई किट, आवश्यक दवाइयां एवं अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को डिमांड भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि इस कोविड चिकित्सालय में 40 बेड स्थापित किये जायेंगे जिसमें 10 बेड आक्सीजन सुविधायुक्त होंगे। इन सुविधायुक्त बेडो को और बढ़ाया जायेगा। इस चिकित्सालय में सभी आवश्यक औषधियां/चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था की गयी है जिन्हें सैन्य चिकित्सालय के अधिकारियों को हस्तगत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर में सेना के कुशल चिकित्सको की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का उपचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी बेड़ों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी इसके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अतिरिक्त बेड भी रखे जाएंगे जिसमें हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद