ब्रेकिंग……उत्तराखंड में होगी 5 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, 3 हजार नर्सिंग स्टाफ की तैनाती, पढ़े पूरी खबर (वीडियो)
अल्मोड़ा न्यूज। भले ही राज्य की शिक्षा व्यवस्था की हालत चिंताजनक हो। देश भर की रैंक में भी गिरावट दर्ज की हो। लेकिन अब उत्तराखंड सरकार एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही है। इसके लिए सरकार 5 हजार शिक्षकों की तैनाती करने जा रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अल्मोड़ा में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम कर रहे। इसलिए स्कूलों में 5 हजार से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती करने जा रहे हैं। इससे जहां पर शिक्षकों की कमी है। वह दूर होगी। उन्होंने कहा कि हम 2025 तक मजबूत उत्तराखंड बनाएंगे। इसके लिए टीवी मुक्त,नशा मुक्त और साक्षर उत्तराखंड बनाने जा रहे हैं। इसके लिए काम किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि जल्द ही कुमाऊं में एम्स शुरू करने के लिए भी काम किया जा रहा है। एम्स का भूमि पूजन जल्द किया जाएगा अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के इंतजाम भी ठीक किये जायेंगे। 300 नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी। 800 एएनएम और 339 सहायक प्रोफेसर की तैनाती की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद