Almora news: यहां 7.744 KG सफेद धातु (चांदी) बरामद………. पूछताछ

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज: अल्मोड़ा पुलिस एसओजी और F.S.T. की टीम ने चैकिंग के दौरान 7.744 किलोग्राम चांदी बरामद की है। एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

12 जनवरी को आचार संहिता के दौरान थाना सल्ट पुलिस, FST (फ़्लाइंग स्कॉट टीम) व एसओजी टीम ने चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में कटपतिया तिराहा स्याल्दे के पास बाइक संख्या UK25BF-7372 के चालक कुल्दीप रस्तोगी (40) पुत्र दयानन्द रस्तोगी निवासी साहुकारा कूँचा राजेगुरू बरेली यूपी के पास करीब 7.744KG सफेद धातु (चांदी) (कीमत करीब 503360.00 ) बिना वैध कागजात के परिवहन करते हुए पाए जाने पर बरामद धातु को मौके पर FST टीम द्वारा सीज कर दिया गया।


यहां पर टीम को कुल नग- 1-लेडीज अंगूठी 42 नग, 2- बच्चे के धागुले 10 नग, 3-ताबीज-30 नग, 4-अंगूठी 84 नग, 5- बिछिया 301 नग, 6- बड़ी पाजेब 01 जोड़ा, 7- मंगलसूत्र लाकेट 06 नग, 8- मंगलसूत्र की चेन 06 नग, 9-गले की चेन 18 नग, 10-बच्चो की पायल 18 जोड़े, 11- लेडीज पायल 53 जोड़े, 12-पैकेट पायल 38 जोड़ा, कुल 759 नग इसके अतिरिक्त पुरानी पायल कुल वजन करीब 7.744KG कीमत- 503360.00 बरामद किया गया। वाहन चालक ने पूछताछ में बताया कि वह फेरी लगाने का कार्य करता है। बरामदा धातु चांदी को बरेली से लाकर सराईखेत फेरी करने ले जा रहा था।

टीम में श्री संदीप कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट FST टीम,उनि सुनील कुमार,थाना सल्ट से मोहन सिह थाना सल्ट, अजीत कुमार थाना सल्ट,जबर सिह थाना सल्ट, भूपेन्द्र पाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद