हल्द्वानी के 8 साल के तेजस तिवारी ने कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप में रचा इतिहास

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 8 से 17 नवंबर तक चले कॉमनवेल्थ अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में हल्द्वानी के मात्र 8 वर्षीय खिलाड़ी तेजस तिवारी ने कमाल का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया। दूसरी कक्षा के इस नन्हे शतरंज योद्धा ने न सिर्फ भारत का झंडा बुलंद किया, बल्कि उत्तराखंड का नाम भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमकाया।

क्लासिकल में शानदार प्रदर्शन, पदक से चूके सिर्फ आधा अंक

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: डीएम ने अस्पताल की लिफ्ट ठीक करने के दिए निर्देश,डायलिसिस वाले मरीजों को मिलेगा फायदा

9 राउंड के क्लासिकल इवेंट में तेजस ने 5.5 अंक हासिल किए और अपनी फिडे स्टैंडर्ड रेटिंग में 42 पॉइंट की शानदार बढ़त दर्ज की। अंतिम राउंड में मिली हार के कारण वह पदक से महज आधे अंक से चूक गए, लेकिन उनका खेल इतना प्रभावशाली रहा कि दिग्गज खिलाड़ी भी तारीफ करते नहीं थक रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इस इलाके में गुलदार ने महिला को मार डाला


ब्लिट्ज फॉर्मेट में तेजस का जलवा और भी ज़बरदस्त रहा। अंडर-8 आयु वर्ग में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया और ब्लिट्ज रेटिंग में 48 पॉइंट का इजाफा किया।टूर्नामेंट के दौरान तेजस ने दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को धूल चटाई, जबकि बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के प्रतिद्वंद्वियों से कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में यहां पार्किंग बनाने की योजना, पढ़े खबर

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 के छात्र हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य प्रबलिन सालुजा, रूपक पांडे, कोच किशन तिवारी, नीरज शाह सहित पूरे स्टाफ और परिवार ने गर्व के साथ बधाई दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद