कुछ अलग::::ऐसा क्वारंटीन सेंटर योग से लेकर रामायण, महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप भी

खबर शेयर करें

1000 बिस्तरों वाला है क्वारंटीन सेंटर

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आजकल बेहद चर्चा में है। यहां पट 1000 बिस्तरों वाला क्वारंटीन सेंटर की चर्चा अधिक है। खासबात यह है कि इस सेंटर में योग से लेकर रामायण औऱ दिनभर महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप भी चलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने क्वारंटीन सेंटर का उद्घाटन किया। ये क्वारंटीन सेंटर को खास तौर पर समाज के निर्धन तबके या उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो कोरोना संक्रमित तो होते हैं लेकिन घर में अलग से आइसोलेशन में रहने की व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहना पड़ता है। क्वारंटीन सेंटर में अलग-अलग वार्ड तैयार किए गए हैं, जिनका नाम स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के नाम पर रखा गया है। जैसे महात्मा गांधी वार्ड, सुभाष चंद्र बोस वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड, सरदार पटेल वार्ड, राजा भोज वार्ड. वहीं महिलाओं के वार्ड का नाम रानी लक्ष्मीबाई और रानी कमलापति रखा गया है। हर वार्ड में 35 से लेकर 50 बेड तक हैं। योग से लेकर रामायण तक की व्यवस्था क्वारंटीन सेंटर में बेड के पास ही पानी गर्म करने की व्यवस्था और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट रहेगा. ऑक्सीजन की ज़रूरत वाले मरीजों के बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन रखी गयी है. इसका अलावा मरीजों को यहां रोज़ योग करवाया जाएगा. सेंटर में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगवाई गयी है, जिसपर रामायण और महाभारत सीरियल दिखाया जाएगा. क्वारंटीन सेंटर पर दिनभर महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप भी चलता रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद