अल्मोड़ा ब्रेकिंग: पार्किंग में कारों में लगी भीषण आग….

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। शहर के शिखर तिराहा स्थित नगर निगम की बहुमंजिला पार्किंग में बुधवार शाम एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। अज्ञात कारणों से लगी आग इतनी भयंकर थी कि पास खड़ी एक अन्य कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

आग की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। आग की विकरालता को देखते हुए सिमकनी मेला ड्यूटी पर तैनात वाहनों और फायर स्टेशन से अतिरिक्त गाड़ियों को भी बुलाया गया। फायर यूनिट ने पंपिंग और होज पाइप की सहायता से आग को बुझाया और अन्य वाहनों को सुरक्षित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: लोकगायक कार्की के आश्रितों को 90 लाख रुपये मुआवजा,ये है मामला

आग की खबर फैलते ही आसपास के लोग और पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले मालिक मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।फायर सर्विस टीम में लक्ष्मण नेगी, ओम प्रकाश, गिरीश धारियाल, अजब सिंह (LFM); विपिन बडोला, मुकेश सिंह, योगेश शर्मा, अजय कुमार (FS DVR); धीरेन्द्र सिंह, श्याम लाल, रवि आर्य (FM); चांदनी, बबीता जोशी (WFM) आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद