टला हादसा…….यहां डिवाइडर में जा चढ़ी स्कूली बस, बच्चों में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां नैनीताल रोड में उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जब निजी स्कूल की बस तिकोनिया के पास डिवाइडर में चढ़ गई। इससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस ने बच्चों को बस से निकाला। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार निर्मला कांवेंट स्कूल की बस आज बच्चों को लेकर आ रही थी। इस बीच तिकोनिया के समीप बस अनियंत्रित हो गई और डिवाईडर में चढ़ गई। बस में 35 बच्चे सवार बताए गए हैं। गनीमत रही कि बस बिजली के पोल से टकरा कर रूक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस बीच बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कई बच्चे चोटिल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी पोखरी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया

यह देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चों को बस से बाहर निकाला। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चालक बिशन चन्द्र आगरी पुत्र मोहन चन्द्र आगरी निवासी ‌मोतीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी। चालक का कहना है कि ऑटो के ओवर टेक करने से यह हादसा हुआ। जबकि बस सवार बच्चों का कहना है कि चालक लापरवाही से बस चला रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद