कुमाऊं में हादसा, 5 की मौत…..

खबर शेयर करें

नैनीताल जिले के भीमताल से हादसे ही बड़ी खबर सामने आई है। क्षेत्र ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या ग्राम सभा के कोरा तोक के पास रीठा साहिब को जा रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा देर शाम करीब 7:30 और आठ बजेे के बीच हुआ है। वहीं घटना पर ट्वीट कर सीएम धामी ने शोक जताया है।

देर शाम को ग्रामीणों को खाई में कुछ गिरने की तेज आवाज आई। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्हें हादसे का पता चला। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जिस रोड से कार खाई में गिर उसकी गहराई करीब एक किमी है। ऐसे में ग्रामीणों को रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पांच शवों को खाई से रेस्क्यू किया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दो घंटे बाद भी मौके पर कोई प्रशासनिक या राजस्व अधिकारी तक नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने जन संवाद में सुनी समस्या, दिए ये निर्देश

हादसे में मृतकों की पहचान ग्राममटेला पोस्ट पातलोट निवासी हेमा देवी पत्नी महेश मटियाली उम्र 32 वर्ष, राहुल मटियाली पुत्र महेश मटियाली उम्र नौ वर्ष और नंदन पुत्र महेश मटियाली उम्र चार वर्ष के रूप में हुई है। जबकि दो व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के मुताबिक दो व्यक्तियों की कोई आईडेंटिटी घटनास्थल से नहीं मिली है। ओखल कांडा के पातलोट क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

1 thought on “कुमाऊं में हादसा, 5 की मौत…..

Comments are closed.