टनकपुर-चम्पावत हाइवे में हादसा…डंपर खाई में गिरने से चालक की मौत

खबर शेयर करें

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां देर रात डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को खाई से निकाला।

जानकारी के अनुसार ​टनकपुर से चम्पावत की ओर आ रहा डंपर संख्या यूके 03/9777 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिससे चालक 45 वर्षीय संजय खर्कवाल पुत्र लक्ष्मी दत्त खर्कवाल निवासी आरा मशीन लोहाघाट बुरी तरह घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मेयर पद के लिए ये दावेदार

हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक को खाई से निकाला गया। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद समय से सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद घायल को निजी वाहन से चम्पावत जिला अस्पताल लाया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद