अल्मोड़ा…. डबल मर्डर केस में शामिल रहा आरोपी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार, पढ़े पूरा मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले के द्वाराहाट में पुलिस ने सावर्जनिक स्थान में तलाशी अभियान चलाने पर एक व्यक्ति को अवैध तमंचे कारतूस के साथ पकड़ा। पकड़ा गया आरोपी डबल मर्डर केस में भी शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की।

थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते दिवस पैट्रोलिंग टीम ने भीड़-भीड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति की जांच की। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर का एक देशी तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। पूछताछ पर उसने अपना नाम विकास मैनाली(35) वर्ष पुत्र हरि प्रसाद मैनाली निवासी ग्राम भगतोला पोस्ट चित्रेश्वर थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी को
धारा 3/25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार करते हुएआर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त के निर्देश- वनाग्नि की सूचना पर हो त्वरित कार्रवाई, न बरतें लापरवाही

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास पता करने पर जानकारी मिली कि वह साल 2011 में पटवारी क्षेत्र चौकुनी तहसील रानीखेत क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस में शामिल था और जेल भी जा चुका है। पूछताछ पर बताया है कि उसने यह तमंचा करीब 3-4 दिन पहले बनभूलपुरा हल्द्वानी में किसी चलते-फिरते व्यक्ति से अपनी सुरक्षा के लिये खरीदना बताया गया। पुलिस टीम में सतीश भट्ट, मनोज पाण्डे शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद