अल्मोड़ा जिले के व्यवसाई की कोरोना संक्रमण के बाद मौत, परिवार के अन्य लोग भी पॉजिटीव,अंतिम संस्कार में शामिल भी नही हो सकेंगे

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के बाद चौखुटिया के पंत फोटो स्टूडियो के स्वामी ललित पंत की मौत हो गई। कुछ दिन से उनकी तबियत खराब थी। कोरोना जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो गए। बताया जाता है कि रविवार को प्रसाशन की टीम उनको अल्मोड़ा कोविड अस्पताल में भर्ती करने के लिए उनके घर पहुँची। उन्होंने मना कर दिया। सोमवार शाम उनकी तबियत फिर खराब हो गई।उनको अल्मोड़ा लाया जा रहा था। द्वाराहाट पहुँचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। विधायक महेश नेगी ने बताया कि ललित पंत के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन की टीम को उनके घर भेजा। उन्होंने तबियत ठीक होने की बात कहकर वह अस्पताल नही गए। आज शाम उनकी तबियत फिर बिगड़ गई। उनको अल्मोड़ा ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हैं। उनको अल्मोड़ा भेजा जा रहा है। विधायक ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों के संक्रमित होने की वजह से वह भी अंतिम संस्कार में शामिल नही हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि ललित बेहद मिलनसार थे। मृतक मूल रूप से देघाट के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद