कुमाऊं: पंचायत चुनाव में हार के बाद दे दी जान, मिले थे 15 वोट

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़: पंचायत चुनाव में बीडीसी पद पर उम्मीदवारी जताने वाले एक प्रत्याशी ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पंचायत चुनाव में विण ब्लॉक की लेलू क्षेत्र पंचायत सीट से 54 वर्षीय लक्ष्मण गिरी ने बीडीसी पद पर चुनाव लड़ा था। 31 जुलाई को मतगणना के बाद आए नतीजे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में होनहार छात्रों का सम्मान

इस पद पर उम्मीदवारी पेश करने वाले कुल पांच प्रत्याशियों में लक्ष्मण को सबसे कम 15 मत मिले थे। शुक्रवार देर शाम लक्ष्मण ने अपने घर में जहर खा लिया। उनकी स्थिति बिगड़ने पर रात करीब दस बजे उनके परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉ.अब्दुल ने उनका इलाज किया, पर कुछ देर बाद ही लक्ष्मण की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जीजा-साली का बीच सड़क में विवाद, ये है मामला

लेलू ग्राम पंचायत के तोक सन निवासी लक्ष्मण, वड्डा में चाय का होटल चलाते थे। लोगों के अनुसार, लक्ष्मण पूर्व में भी खुदकुशी करने की कोशिश कर चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: पूर्व प्रधान की फ़ोटो वायरल, ये है मामला

लक्ष्मण ने आत्मघाती कदम, चुनाव में हारने से आहत होकर उठाया या इसके पीछे कोई और वजह रही, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। लोगों में घटना को लेकर पारिवारिक विवाद की भी चर्चा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद