कुमाऊं:टोमेटो फ्लू को लेकर इन जिलों में अलर्ट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। टोमेटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। नैनीताल, चम्पावत और यूएस नगर में स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में अब तक 28 मामले सामने आ चुके हैं।

नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि टोमेटो फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है। अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। उधर, यूएसनगर जिले में टोमेटो फ्लू संक्रमण की रोकथाम को विभाग ने एसओपी जारी की है। सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध मरीज की पहचान पर जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में इस दिन तक आप ले सकते हैं प्रवेश

ये भी जाने

टोमेटो फ्लू या टोमेटो फीवर एक वायरल संक्रमण है जो मुख्य रूप से छोटे बच्चों को प्रभावित करता है, जिसमें हाथ, पैर और मुंह के आसपास लाल, टमाटर जैसे दिखने वाले चकत्ते या छाले होते हैं। इस बीमारी में तेज़ बुखार, शरीर में दर्द, निर्जलीकरण (dehydration), और थकान जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। यह बीमारी संक्रामक है और मुख्य रूप से हैंड-फुट-एंड-माउथ डिजीज (HFMD) से जुड़ी हो सकती है, जो कोक्ससैकीवायरस A16 या अन्य एंटरोवायरस के कारण होती है। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:घर के बाथरूम में घुसा गुलदार, यहां की है घटना

टोमेटो फ्लू के लक्षण 

हाथ, पैर और मुंह के आसपास लाल, टमाटर जैसे दिखने वाले छाले, तेज़ बुखार,शरीर में दर्द और जोड़ों का दर्द,थकान और सुस्ती,भूख में कमी,दस्त,त्वचा में जलन और खराश।

टोमेटो फ्लू का कारण 

यह मुख्य रूप से एंटरोवायरस के कारण होता है, जो हैंड-फुट-एंड-माउथ डिजीज (HFMD) से जुड़ा होता है।यह संक्रमित व्यक्ति के मल, लार, और फफोले के तरल पदार्थ के संपर्क में आने से फैलता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक, ऐसे होगा वाहनों का आवागमन

रोकथाम और उपचार

स्वच्छता: अच्छी स्वच्छता बनाए रखना, जैसे कि नियमित रूप से हाथ धोना और आसपास के वातावरण को साफ रखना, संक्रमण को फैलने से रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। 

डॉक्टर की सलाह: यदि किसी बच्चे में लक्षण दिखें, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए।  

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद