हल्द्वानी ब्रेकिंग:चयन में धांधली के आरोप, इंटरव्यू निरस्त, ये है पूरा मामला


हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी विकास खंड में आईपीआरपी (इंटरपर्सनल रिलेशनशिप प्रमोटर) एवं बदलाव सखी पदों पर चयन प्रक्रिया में कथित धांधली मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हस्तक्षेप के बाद मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नैनीताल ने पुरानी चयन प्रक्रिया के इंटरव्यू को रद्द कर दिया है। अब नया साक्षात्कार 28 अक्टूबर को विकास भवन भीमताल में होगी।
कुछ समय पूर्व नैनीताल जिले के प्रत्येक विकास खंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत आईपीआरपी/बदलाव सखी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें महिला स्वयं सहायता समूहों (सीएलएफ) से जुड़ी महिलाओं को भाग लेना था। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू भीमताल में संपन्न हुआ। हालांकि, जब रिजल्ट घोषित हुआ तो हल्द्वानी की कई महिलाओं ने इसमें अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से शिकायत की। महिलाओं का दावा था कि चयन ब्लॉक स्तर से भेजे गए नामों तक सीमित रह गया, जबकि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में योग्य उम्मीदवारों को नजरअंदाज किया गया। कमिश्नर रावत ने तुरंत सीडीओ भीमताल को निर्देश दिए कि मामले का संज्ञान लें।
मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के आदेश पर तीन सदस्यीय जिला स्तरीय जांच समिति गठित की। जांच समिति की रिपोर्ट में इंटरव्यू प्रक्रिया में विंगसति (अनियमितता) और पारदर्शिता के अभाव का पाया गया। इसके आधार पर मुख्य विकास अधिकारी ने 17 अक्टूबर एनआरएलएम के माध्यम से इंटरव्यू को रद्द करने का आदेश जारी किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद