अल्मोड़ा बीजेपी ने बनाया कोविड 19 कंट्रोल रूम, आप भी ले सकते हैं मदद

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीजेपी अल्मोड़ा ने कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया। जिसमें 3 प्रभारियों की तैनाती की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी के निर्देशानुसार अल्मोड़ा जिले में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। जो 24 घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, ( 9456165027), जिला मंत्री विनीत बिष्ट ( 9927327776) जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय पांडे ( 9837222512) को जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद के किसी भी कोरोना प्रभावित की कोई समस्या हो तो वे कंट्रोल रूम से सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि तीन पदाधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी का हर पदाधिकारी इस संकट की घड़ी में समाज के साथ खड़ा रहे है, हर मण्डल के मण्डल अध्यक्ष की भूमिका इसमे अतिमहत्वपूर्ण है जो अपने मण्डल के जरूरतमंद लोगों की लिस्ट जिला कार्यालय तक पहुचाये व अपने व संगठन के स्तर से जरूरतमंद को मदद प्रदान करवा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद