अल्मोड़ा ब्रेकिंग…सिरौनिया में सूरज ढलते ही घरों में कैद हुए लोग, ये है दहशत की वजह


अल्मोड़ा: लमगड़ा ब्लॉक के ठाना मटेना ग्राम सभा के सिरौनिया गांव में गुलदार के आतंक ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। बीते तीन दिनों से गुलदार दिन में दोपहर 3 बजे से लेकर देर रात तक गांव में लोगों के घरों के आसपास मंडरा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं।
भय के मारे लोग दिन में भी घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं और सूरज ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे गुलदार फिर उनके घरों के आसपास देखा गया।
ग्रामीण जगदीश और मनोज ने कहा, “गुलदार की मौजूदगी से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो गई है। सूरज ढलने के बाद कमरे से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गांव के लोग खेतों में काम करने नहीं जा पा रहे।” ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है, ताकि इस खतरे से निजात मिल सके। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद