अल्मोड़ा…. केदारनाथ मामले की जांच की मांग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार से केदारनाथ के गर्भगृह में सोने की जगह पीतल लगाए जाने को लेकर सामने आए विवाद की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करने और तमाम तथ्यों को जनता के सामने रखने की मांग की है।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि बद्रीनाथ व केदारनाथ जैसे धार्मिक और पुरातात्विक महत्व वाले आस्था के केंद्रों के स्वरूप पर किसी भी स्तर पर बदलाव करना स्वयं में अपराध और इतिहास को विकृत करने जैसा है जिसका संज्ञान लेना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  युवती को शादी का झांसा देकर किया दुराचार, अब धमका रहा आरोपी

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया में पुरातात्विक महत्व के स्मारकों, धार्मिक स्थलों और ढांचों को उनके मूल स्वरूप में बनाए रखने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जाती हैं किंतु केदारनाथ के गर्भगृह को सोने से मढ़ने की किसी कथित श्रद्धालु की इच्छा को पूरा करने का औचित्य क्या है? यह विचारणीय विषय है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद