अल्मोड़ा: शौच करने को लेकर हुआ विवाद, हो गया मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। यहां शौच करने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है।
त्यूनरा मोहल्ला नंदादेवी निवासी हितेश तिवारी ने बताया कि 15 सितंबर की रात 8:30 बजे धारानौला निवासी रवि चौहान और उसके अन्य दो साथी त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के पास खुले में शौच कर रहे थे। जिससे उसने उनको ऐसा करने से मना किया तो वह नहीं मानें और धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद रवि चौहान और उसके साथी घात लगाकर मिलन चौक के पास खड़े थे।

जब वह बाजार से अपने घर आ रहा था, तभी तीनों ने उसे घेर लिया। दो लोग उससे बहस करने लगे और तीसरे व्यक्ति ने पीछे से आकर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित अचेत होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित के परिजनों को सूचना दी और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इधर मामला सितंबर माह का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: शिक्षा मंत्री से अभद्रता पर शिक्षक को नोटिस, जवाब तलब
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद