Almora: डीएम ने अफसरों को दिए ये निर्देश, कहा 10 सितंबर तक पूरा कर लिया जाय ये काम………..
अल्मोड़ा: डीएम वंदना सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम, प्रभारी चिकित्साधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 सितंबर तक जनपद में सभी लोगों को कोविड-19 का पहला टीका लग जाय। डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टर के अलावा विशेष कैम्प व मोबाइल टीमों से कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित की जाय व छूटे हुए लोगों का टीकाकरण करें। उन्होंने कहा कि यदि अतिरिक्त टीकाकरण केन्द्र की स्थापना की जानी है तो वह भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि आशा, ऑगनबाड़ी, राजस्व उप निरीक्षक व ग्राम पंचायत अधिकारियों आदि के सहयोग से टीकाकरण से छूटे लोगो का टीकाकरण किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों से इस बात का प्रमाण पत्र ले लिया जाय कि फ्रन्ट लाईन वर्कर के रूप में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद
जय हो 🙏
आप के जज्बे को बारम्बार नमन🙏