अल्मोड़ा: डीएम ने जारी किया आपदा अलर्ट: 10 से 12 अप्रैल तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी दी कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश, कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश, गरज के साथ आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जिले की सभी इकाइयों को सतर्क और तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और अन्य संबंधित अधिकारियों को किसी भी विपरीत परिस्थिति में उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने और खोज, बचाव कार्यों के लिए कर्मचारियों को तैयार रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान मंदिर से मूर्ति चोरी का आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत के लिए की चोरी

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध होते हैं, तो उन्हें तुरंत खोलने की व्यवस्था की जाए। किसी भी क्षति या आपात स्थिति की सूचना तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर (05962-237874, 237875) और मोबाइल नंबर 7900433294 पर देने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी कोतवाली परिसर में चोरी: हनुमान मंदिर से मूर्ति और नकदी ले उड़े चोर

जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि कोई भी अधिकारी अपना फोन बंद न रखे और बिना अनुमति के अपने कार्य क्षेत्र से बाहर न जाए। प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे मौसम की इस चेतावनी को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद