अल्मोड़ा: डीएम ने लिया पुल का जायजा, दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। बीते दिनों तेज बारिश के कारण खैरना मोहान चौड़ीघट्टी मोटर मार्ग KM 105 पर बना ब्रिटिश कालीन पुल धस गया था। जिसका आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त पुल पर पहुंचकर ईई पीडब्ल्यूडी रानीखेत से यहां वैकल्पिक मार्ग आदि की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने ईई से पुल को ठीक करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईई पीडब्ल्यूडी ने डीएम को अवगत कराया कि इस पुल के माध्यम से यह रास्ता बनाने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा।
जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि निकट ही वन भूमि से गुजरने वाला रास्ता जो आगे एनएच पर ही मिलता है को वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर खोलने की कार्यवाही को जाए, जिससे कम से कम आपातकालीन वाहनों एवं आस पास के ग्रामीणों को इसका लाभ दिया जा सके। इस दौरान जहां से वैकल्पिक रास्ते का निर्माण किया जाना है जिलाधिकारी ने वहा का भी निरीक्षण किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद