अल्मोड़ा: डीएम वंदना का अफसरों को अल्टीमेटम,15 दिन के भीतर छात्रवृत्ति देने के निर्देश, पढ़े खबर…..

खबर शेयर करें

 

अल्मोड़ा: डीएम वंदना सिंह ने अफसरों को एक बार फिर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीडीओ को 2 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

 

यहां विकास भवन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बाल विकास विभाग के अफसरों को निर्देश दिये कि विभाग की पंहुच लाभार्थी तक हो न की लाभार्थी विभाग के पास आये। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांव में प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास करें।

 

टेक होम राशन योजना के अन्तर्गत बंटने वाले राशन का लाभ सभी पात्र महिलाओं और बच्चों को समय से देने के निर्देश दिये साथ ही समस्त बीडीओ को 2 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखा जाय कि समय से टेक होम राशन बंट रहा है कि नहीं।

 

डीएम ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को अनुसुचित जाति कल्याण योजना के अन्तर्गत मिलने वाली छात्रवृत्ति से छूटे लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये। कहा कि इन लोगों को 15 दिन के भीतर छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाय। साथ ही ऐसे दिव्यांगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये जिन्हें अभी तक सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग नहीं मिल पाये हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद