अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों ने निकाली रैली

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। एनएमओपीएस के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को कर्मचारियों ने नंदा देवी मंदिर परिसर में सभा की और रैली निकाली। रैली नंदा देवी मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा पहुंची। जहां पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
इससे पूर्व आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार सुनियोजित तरीके से कार्मिकों की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले कर रही है। जिससे कार्मिकों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, मंत्री जगदीश भंडारी, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मण्डल अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू मेहरा, ताड़ीखेत ब्लॉक संयोजक मनोज पाठक, एन एम ओ पी एस भैंसियाछाना अध्यक्ष हरिवंश बिष्ट, माध्यमिक शिक्षक संघ के महिपाल सिंह राजपूत, हीरा सिंह मेहरा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डल मंत्री रविशंकर गुसांई, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के महेश आर्या आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने की तथा संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। सभा एवं रैली निकालने वालों में एन एम ओ पी एस महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, पूर्व मंडलीय मंत्री राजकीय शिक्षक संघ डॉ कैलाश डोलिया, मीडिया प्रभारी एन एम ओ पी एस नितेश काण्डपाल, खुशहाल महर, त्रिवेन्द्र सिंह, अजरा परवीन, तस्लीम अंसारी, तारा बिष्ट, शीतल सत्यपाल, दीपिका मेलकानी, विजय गैड़ा, शांति जुयाल, मान सिंह रावत, गिरिजा भूषण जोशी, देवेन्द्र चिलवाल, सुशील जोशी, हीरा डोभाल, देवेश बिष्ट, ललित मोहन जोशी, जीवन तिवारी, मीनाक्षी जोशी, सुनील गोस्वामी , ललित मोहन तिवारी, नन्दाबल्लभ, गोविंद बिष्ट, आरके जोशी, बीडी पंत, नवीन कुमार, संजय कुमार, राजेश काण्डपाल, विशाखा पंत, ज्योति भारती, अनंता जोशी, चम्पा बिष्ट, प्रवेश कुमार जोशी, जय प्रकाश, गोपाल सिंह कफलिया, पंकज टम्टा, मीनाक्षी बिष्ट, संगीता दयाल, पीसी पांडेय, पूनम आर्या, विद्या जोशी, पूनम आर्या, मीना शर्मा, राधा बोरा, कमला पवार, ममता आर्या, मीना गिरी, निर्मला मेहता, लोकेन्द्र सिंह, नन्दा भाकुनी, लक्ष्मण सिंह रावत ललित आर्या सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कलेक्ट्रेट अलग-अलग विभागों के सैकड़ों कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद