अल्मोड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने लगाए ये बड़े आरोप, कही ये बात

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर बयान दिया। उन्होंने जैती-पीपली-सेल्टा-चापड़ और दन्या-आरा-सल्फड मोटर मार्गों के चौड़ीकरण व डामरीकरण में हुई अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन कार्यों में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी बजट का दुरुपयोग हुआ है। इसकी पुष्टि एक वायरल वीडियो से हुई, जिसमें अनियमितताएं स्पष्ट दिखाई दीं।
कुंजवाल ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे उन्होंने स्वयं जैती-पीपली-सेल्टा-चापड़ मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के कुमाऊं चीफ, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, जूनियर अभियंता सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। निरीक्षण में अनियमितताएं उजागर होने के बाद अधिकारियों से लंबी चर्चा हुई, जिसके परिणामस्वरूप डामरीकरण कार्य को रोकने और दन्या-आरा-सल्फड मार्ग में भी सुधार के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को नाली निर्माण, मिट्टी हटाने, टूटी दीवारों की मरम्मत, कलमट बनाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने और गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा गया। कुमाऊं चीफ पीडब्ल्यूडी ने समय-समय पर निरीक्षण के निर्देश भी जारी किए। इसके बाद आक्रोशित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी अनियमितताएं दोबारा सामने आईं, तो आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।
कुंजवाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया में धांधली और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मिलीभगत से टेंडर दिए जा रहे हैं और ठेकेदारों व अधिकारियों द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश को विकास के लिए मिलने वाला धन, जिसमें जनता का अंश भी शामिल है, का दुरुपयोग हो रहा है। साथ ही, सरकार द्वारा दूध, पानी, किताबों, दवाओं और अंतिम यात्रा तक पर टैक्स लगाकर जनता पर बोझ डाला जा रहा है। कुंजवाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नाकामियों को जल्द नहीं सुधारा, तो सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी कोतवाली परिसर में चोरी: हनुमान मंदिर से मूर्ति और नकदी ले उड़े चोर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद