अल्मोड़ा: मीनू जोशी सहित चार शिक्षकों को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान सीमैट देहरादून में शैक्षिक नवाचार की चार दिवसीय कार्यशाला में चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें जिले की
मीनू जोशी,यशोदा कांडपाल,वत्सला चौहान,दीपा आर्य को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

  मुख्य अतिथि निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने टीम द्वारा बच्चों के हित में दैनिक सामग्री प्रसारण, ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण, प्रश्न पत्र निर्माण, शिक्षक प्रोत्साहन आदि अनेक कार्यों की प्रशंसा की। टीम मोटीवेटर /मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया के युग में शैक्षिक समूह की आवश्यकता, अनिवार्यता पर बल देते हुए टीम शैक्षिक नवाचारी संवाद द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक में ये हुए फैसले

कार्यशाला का संचालन करते हुए टीम कोर्डिनेटर शंकर सिंह अधिकारी ने सभी जनपदों की टीमों से अधिकाधिक छात्र हित में कार्य करने हेतू सहयोग करने को कहा।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रारंभिक शिक्षा की बेहतरी के लिए उल्लेखनीय कार्यों व नवाचारी शिक्षण कर रहे राज्य के कुल  40 शिक्षकों को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मिलेगा सस्ता घर, सरकार ने ये किया बदलाव

इस अवसर पर सीमैट अपर निदेशक एके नौडियाल ने अधिकाधिक शिक्षकों से अपने नवाचारों को अधिक से अधिक साझा करने को कहा। सीमैट के डा. मदन मोहन उनियाल, डा. मोहन बिष्ट, डा. विनोद ध्यानी ने नवाचार की आवश्यकता, विद्यालय प्रबंधन, स्कूल सेफ्टी , पोर्टल, सहित कई विभागीय बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद