अल्मोड़ा के सरकारी स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। एससीईआरटी उत्तराखण्ड के निर्देशन में 18 से 20 नबम्बर तक राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की (हरिद्वार) में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव में अल्मोड़ा जिले के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर के नेतृत्व में बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।जिसमें तीन छात्र/छात्राओं का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिये हुआ। सीनियर वर्ग में परिवहन एवं नवाचार विषय में शुभम ठाकुर राजकीय इंटर कॉलेज पटलगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके मार्गदर्शक शिक्षक गिरीश पाण्डे रहे। जूनियर वर्ग में पर्यावरण के लिए जीवनशैली विषय में देवरक्षिता नेगी बाविविम भटकोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके मार्गदर्शक शिक्षक विक्रम रावत रहे। जूनियर वर्ग में संचार एवं परिवहन विषय में हर्षित बिष्ट, नव ज्योति इंटर कॉलेज सिनार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनके मार्गदर्शक शिक्षक इन्द्र सिंह बिष्ट रहे। इन छात्र/छात्राओं की सफलता पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, जिला शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, खण्ड शिक्षा अधिकारी चौखुटिया चन्दन सिंह बिष्ट, हरीश रौतेला, रवि मेहता, प्रेमा बिष्ट, वन्दना रौतेला, प्रकाश जंगपागी, विनय कुमार, शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुष्कर लाल टम्टा, डॉ. भुवन बिष्ट, विजय कुमार पाण्डेय आदि ने खुशी जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद