Almora: मेरगांव की पायल ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड

अल्मोड़ा: लमगड़ा विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज मेरगांव की होनहार छात्रा कुमारी पायल मेर ने खेल जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।बीते 28 से 30 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पायल ने सब जूनियर वर्ग की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अल्मोड़ा जिले और लमगड़ा विकासखंड का नाम रोशन किया। उनकी इस शानदार उपलब्धि के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हो गया है। जहां वे उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी ।पायल की सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख त्रिलोक रावत, प्रधानाचार्य संदीप कुमार टम्टा, ब्लॉक खेल समन्वयक विनोद कुमार ने पायल, उनके माता-पिता और व्यायाम अध्यापक राकेश चंद्र को हार्दिक बधाई दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद


