अल्मोड़ा पुलिस: मास्क और सोशल डिस्टेन्स के उल्लंघन पर 98 के खिलाफ कार्रवाई , रानीखेत में दुकानदार के खिलाफ मुकदमा, ये है वजह
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के सख्त निर्देश के बाद अल्मोड़ा पुलिस एक बार फिर कोविड 19 के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन में आ गई। पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतया पालन कराने के लिए शनिवार को पूरे जिले में अलग अलग जगहों में मुस्तैद रही। बिना वजह घर से निकलने वालों पर पुलिस की खास नजर रही।वही शनिवार को अतिआवश्कीय सामान खरीदने हेतु आये लोगों द्वारा बिना मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले 98 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। 13000 रूपये जुर्माना वसूला।
साथ ही लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दी गई। जबकि रानीखेत में पुलिस ने
होम क्वारन्टाइन नियमों का उल्लंघन करने पर एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अखिल माहेश्वरी पुत्र विशन माहेश्वरी निवासी बिद्रीभ्यू की 5 मई को
कोराना रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गयी थी। 6 मई को तहसीलदार रानीखेत की ओर से सूचना दी गयी कि सदर बाजार में अखिल माहेश्वरी द्वारा अपनी दुकान में समान विक्रय कर रहा है। इस पर वउनिरानीखेत फिरोज आलम ने मामले का संज्ञान लेते हुए होम क्वारन्टाईन नियमों का उल्लंघन करने पर अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने पर अखिल माहेश्वरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद